उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एमएलसी चुनाव की तैयारी में जुटीं पोलिंग पार्टियां - हाथरस डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार

यूपी के आगरा में शिक्षक-स्नातक विधान परिषद चुनावों को लेकर डीएम ने पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया है. मतदान के लिए जनपद में बूथों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहेगा. इस दौरान डीएम ने मतदान अधिकारियों के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराने के निर्देश दिए हैं.

एमएलसी चुनाव की तैयारी में जुटीं पोलिंग पार्टियां
एमएलसी चुनाव की तैयारी में जुटीं पोलिंग पार्टियां

By

Published : Nov 30, 2020, 5:25 PM IST

हाथरसःएक दिस्मबर को होने वाले उत्तर प्रदेश विधान परिषद आगरा खंड शिक्षक/स्नातक निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम से की गई है. पोलिंग पार्टियों का बूथों पर पहुंचना शुरू हो गया है. जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने पोलिंग पार्टियों की रवानगी का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मतदान अधिकारियों को निर्देश दिए.

मतदान के लिए जनपद में बनाए गए 31 पोलिंग बूथ.

पुलिसकर्मियों की हुई ब्रीफिंग
निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक एवं अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में चुनाव प्रकिया में लगे समस्त पुलिस बल की ब्रीफिंग की गई थी. जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन के दौरान कोविड नियमों का पालन करें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें.

मतदाताओं की संख्या 15,538
डीएम ने बताया कि जनपद में 15,538 वोटर स्नातक व 3,015 शिक्षक मतदाता हैं. इनके लिए कुल 31 बूथ बनाए गए हैं. इनमें स्नातक के लिए 23 और शिक्षक के लिए आठ बूथ बनाए गए हैं. इसके आलावा नौ पोलिंग पार्टियां रिजर्व में रखीं गई हैं. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स की पर्याप्त व्यवस्था है. हर तहसील पर एक जोनल मजिस्ट्रेट तथा हर सेंटर पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाया गया है. पोलिंग पार्टियों ने बूथ पर पहुंचकर मतदान के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details