हाथरस: यूपी के हाथरस मामले में पीड़ित परिवार के गांव में ड्यूटी दे रहे एक पुलिसकर्मी की अचानक तबीयत बिगड़ गई. पुलिसकर्मी चक्कर खाकर गिर पड़ा. आनन-फानन में उसके साथी पुलिस वैन में उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है.
14 सितंबर को हाथरस की चंदपा कोतवाली इलाके के एक गांव में दलित युवती के साथ गैंगरेप और उसे जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया था. इलाज के दौरान उसकी 29 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी. तभी से आरोप-प्रत्यारोप के बीच मामला सुर्खियों में है. गांव में उसी दिन से पुलिस और पीएसी फोर्स तैनात है.
बता दें कि पीड़ित परिवार के घर तमाम लोगों का आना-जाना लगा हुआ है. ऐसे में गांव और मृतका के घर की सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. कोरोना के चलते ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों का खास ख्याल रखा जा रहा है. उन्हें सैनिटाइजर और मास्क दिए जा रहे हैं.