हाथरसः हाथरस में फिर एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बताया जा रहा है कि शख्स फिरोजाबाद जनपद में सिपाही के पद पर तैनात हैं और मेडिकल लीव लेकर हाथरस आए हैं. 30 अप्रैल को अलीगढ़ के एक अस्पताल में चेकअप कराया गया था जिसकी रिपोर्ट आने के बाद यह कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. फिलहाल प्रशासन ने व्यक्ति को अलीगढ़ हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया है. वहीं उसके घर के आसपास के क्षेत्रों को सैनिटाइज व स्क्रीनिंग कराई जा रही है.
हाथरस पहुंचे पुलिसकर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव - corona crisis
हाथरस में फिर एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बताया जा रहा है कि शख्स फिरोजाबाद जनपद में सिपाही के पद पर तैनात हैं और मेडिकल लीव लेकर हाथरस आए हैं. 30 अप्रैल को अलीगढ़ के एक अस्पताल में चेकअप कराया गया था जिसकी रिपोर्ट आने के बाद यह कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.
शख्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा है. प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उसके घर पहुंच गए और उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. फिलहाल प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पॉजिटिव मिलने वाले व्यक्ति के घर के आसपास के इलाकों को सील कर दिया है और सैनिटाइज और स्क्रीनिंग कराई जा रही है. कहीं ना कहीं लापरवाही सामने आ रही है कि फिरोजाबाद जैसे हॉट स्पॉट और अलीगढ़ जैसे हॉट स्पॉट एरिया से कैसे लोगअभी तक आवाजाही कर रहे हैं.
जब इस मामले में हाथरस के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बृजेश राठौर से बात की गई तो उन्होंने बताया की एक व्यक्ति जो कि पुलिस विभाग में फिरोजाबाद में नौकरी करते हैं और अब भी नौकरी कर रहे हैं उन्होंने सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से मेडिकल अवकाश लिया. वहां के चिकित्सक को दिखाया. 19 तारीख को ये बीमार हुए, 21 तारीख को हाथरस में आए इसके बाद उपचार के लिए बीच में फिरोजाबाद और फिर फिरोजाबाद से हाथरस अपने पुत्र के पास मिलने चले आए. अलीगढ़ से सूचना आई है कि ये कोरोना पॉजिटिव हैं. निश्चित रूप से बड़ी लापरवाही है कि फिरोजाबाद जैसे हॉट स्पॉट एरिया से यहां आना फिर दोबारा वहां जाना और फिर अलीगढ़ हॉट स्पॉट एरिया में जाना कैसे किया. इसमें शख्स की भी लापरवाही दिखती है.