हाथरस :एनएच 93 स्थितगांव चंदपा मेंनशे में धुत एकदारोगा ने नाटक करने के साथ ही अभद्र भाषा का भी जमकर प्रयोग किया.दरोगा जी कोनौटंकी करता देख लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरानदारोगा जी कभी चारपाई पर लेटकर कर अपना मुंह छिपाते दिखे. यही नहीं, इस बीच उन्होंनेगाली-गलौज भी की और अपनी वर्दी भी उतारी.
हाथरस : सामने आया नशे में धुत एक दारोगा का गैर जिम्मेदाराना रवैया - uttar pradesh
हाथरस के एनएच 93 स्थित गांव चंदपा में नशे में धुत एक दारोगा का गैर जिम्मेदाराना रवैया सामने आया है. नशे में धुत होकर दारोगा ने गांद में नाटक करने के साथ ही अभद्र भाषा का भी जमकर प्रयोग किया. इस दौरान दारोगा जी कभी चारपाई पर लेटकर कर अपना मुंह छिपाते दिखे.
हाथरस : सामने आया नशे में धुत एक दरोगा का गैर जिम्मेदाराना रवैया
हालांकि, अभी यह नहीं पता चल पाया है किदारोगा जी का नाम क्या है और वह किस थाने में तैनात हैं. वहींनजदीकी थाना चंदपा के पुलिसकर्मियों नेदारोगा कीतैनाती से मना कर दिया है.उनका मानना है कि दारोगा जी की तैनाती पड़ोसी जिला आगरा में हो सकती है. दरोगा कारवैया काफीगैर जिम्मेदाराना है.