हाथरस: अब शहर में जाम लगा तो व्यापारियों पर होगी कार्रवाई - hathras latest news
हाथरस जिले में जाम की समस्या से छुटकारा पाने के लिए पुलिस ने एक युक्ति निकाली है. सोमवार पुलिस ने शहर के व्यापारियों की बैठक बुलाकर उन्हें चेतावनी दी है कि कल तक अपनी दुकानों के बाहर से अतिक्रमण हटा लें, नहीं तो कल के बाद दुकानदारों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.
अब शहर में लगा जाम तो व्यापारियों पर होगी कार्रवाई
हाथरस:शहर में आए दिन जाम की शिकायतों को लेकर पुलिस महकमा काफी परेशान हो गया है. इस भीषण समस्या को लेकर पुलिस ने अब रणनीति तैयार की है. पुलिस ने सोमवार शहर के व्यापारियों की बैठक बुलाकर उन्हें चेतावनी दी है कि मंगलवार तक अपनी दुकानों के बाहर से अतिक्रमण हटा लें, नहीं तो दुकानदारों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. पुलिस की इस बैठक में सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे. पुलिस की इस कार्रवाई से व्यापारियों में खलबली मची हुई है.
जिले में रोज-रोज जाम की समस्या से आम लोग काफी परेशान हो गए हैं. बाजारों में दुकानों के बाहर दुकानदार अपने सामान को लगा लेते हैं जिसके कारण रास्ता सकरा हो जाता है और बाजारों में निकलने वाले लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. इसी से परेशान होकर कुछ लोगों ने पुलिस से मामले की शिकायत की. वहीं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों के साथ बैठक की और उन्हें बैठक के दौरान चेतावनी दी कि वह अपनी दुकानों के बाहर किए हुए अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटा लें नहीं तो कल से नगरपालिका की टीम के साथ पुलिस द्वारा ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.