हाथरस: जिले के थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र की जामा मस्जिद पर शुक्रवार को CAA के खिलाफ ज्ञापन देने के दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 250 से 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वीडियो फुटेज के आधार पर हिंसा और प्रदर्शन करने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. पुलिस द्वारा कई लोगों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह दबिश भी दी है. घटना के दूसरे दिन भी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आला अधिकारियों ने भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया.
पुलिस ने उपद्रवियों को किया गिरफ्तार
- जामा मस्जिद पर CAA के विरोध में पुलिस को ज्ञापन सौंपने के दौरान कुछ अराजक तत्वों ने वहां मौजूद पुलिस पर पथराव कर हिंसक प्रदर्शन किया था.
- पुलिस ने मौके पर बल प्रयोग करते हुए लाठी चार्ज किया था.
- मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारियों के साथ भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात की गई थी.
- शनिवार को पुलिस ने हिंसक प्रदर्शन करने वाले लगभग 250 से 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है.
- फिलहाल पुलिस ने हिंसक प्रदर्शन के दौरान हुई वीडियोग्राफी के आधार पर लोगों को चिन्हित किया जा रहा है.
- पुलिस द्वारा कई स्थानों पर हिंसा करने वाले लोगों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश भी दी गई है.
- प्रदर्शन के दूसरे दिन भी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है.