हाथरस: जिले की सासनी कोतवली पुलिस ने छापेमारी कर गांजा की तस्करी करते चार शातिरों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 24 लाख की कीमत का 158 किग्रा अवैध गांजा बरामद हुआ है.
मुखबिर से मिली थी सूचना
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी और तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सासनी कोतवली पुलिस ने मुखबिर से मिली सटीक सूचना पर गांव नगला ताल में छापेमारी कर मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुए 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. जिनके कब्जे से 158 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया है. जिसकी कीमत करीब 24 लाख रुपये है. गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में सासनी कितवाली पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.