हाथरस: जिले की पुलिस ने मुरसान कोतवाली इलाके के गांव महामोनी के रहने वाले विनोद जाट के कई इलाकों में पोस्टर लगवाए हैं. पुलिस ने उसके गांव में मुनादी कराई है कि वह शातिर बदमाश है, जिस पर अलीगढ़ जिले से 50 हजार रुपये का इनाम घोषित हुआ है.
हाथरस में चस्पा किए गए 50 हजार इनामी के पोस्टर - हाथरस की ताजा खबरें
यूपी के हाथरस में पुलिस ने जिले के शातिर अपराधी के कई इलाकों में पोस्टर लगवाए हैं. पुलिस ने उसके गांव में मुनादी भी कराई है. फरार चल रहे अपराधी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है.
गांव महामोनी के रहने वाले विनोद जाट पुत्र राजवीर जाट पर अलीगढ़ जिले की इगलास कोतवाली में चोरी, लूट, अपहरण आदि के कई मामले दर्ज हैं. वह लगातार फरार चल रहा है, जिसे लेकर अलीगढ़ के डीआईजी डॉ. प्रीतेंद्र पाल ने विनोद जाट पर 50 हजार का इनाम घोषित किया है. इस मामले को लेकर हाथरस में पुलिस ने विनोद जाट के जगह-जगह पोस्टर लगवाए हैं, ताकि लोग इसकी पहचान कर उसकी जानकरी पुलिस को दे सकें. पुलिस ने साथ ही गांव में भी मुनादी कराई है कि विनोद जाट चोर, लुटेरा और अपहरणकर्ता है, जिस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है.
अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि जनपद के टॉप-10 अपराधियों में विनोद जाट शामिल है. वह अलीगढ़ जिले की इगलास कोतवाली से वांछित है. वह हमारे जिले के थाना मुरसान का रहने वाला है. वह एक इनामी है. इसी नजरिए से हाथरस पुलिस ने इसकी फोटो विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई जगह पर लगवाई हैं, ताकि इसकी पहचान हो सके और पब्लिक इसकी सूचना पुलिस को दे सके.