उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: युवती की हत्या के प्रयास मामले में सामूहिक दुष्कर्म की धारा बढ़ाई गई - सामूहिक दुष्कर्म में मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में बीते दिनों युवती की हत्या का प्रयास करने के मामले में गांव के ही युवक पर मुकदमा दर्ज था. मामले में पुलिस ने धाराएं बढ़ा दी हैं. इसके तहत तीन नामजदों पर सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया.

3 नामजद पर सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज
3 नामजद पर सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज

By

Published : Sep 24, 2020, 10:46 AM IST

हाथरस: जिले की चंदपा कोतवाली क्षेत्र में पिछले दिनों गांव के ही एक युवक ने युवती की गला दबाकर हत्या का प्रयास किया था. मामले में पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म की धारा को भी जोड़ा है. साथ हीम मामले में तीन अन्य लोगों के नाम नामजद एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. तीनों में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. शेष आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है.

मामला चंपदा कोतवाली थाना क्षेत्र का है. बीती 14 सितंबर को एक युवती अपनी मां और भाई के साथ खेत में चारा काटने गई थी. आरोप है कि उस समय गांव का युवक संदीप खेत पर आया और युवती को घसीट कर ले गया, लेकिन किसी तरह युवती वहां से भाग निकली. परिजनों ने युवक पर युवती की गला दबाकर हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया था.

आनन-फानन में लड़की को बागला जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया. घटना के बाद इस मामले में राजनीति शुरू हो गई थी. पार्टियों के नेता आए दिन एसपी व डीएम से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे. युवती अभी तक अस्पताल में भर्ती थी, इसीलिए उसका बयान पंजीकृत नहीं हो पाया था.

बुधवार को युवती के बयानों के आधार पर पुलिस ने मामले में धारा 376-डी बढ़ाया और तीन नामजदों रवि, रामू और लवकुश के नाम शामिल किए. बता दें कि धारा 376-डी के तहत तीनों आरोपियों पर सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया. इनमें से एक नामजद लवकुश को गिरफ्तार कर लिया गया है. शेष दो आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस जुटी हुई है.

अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि 20 वर्षीय युवती की हत्या के संबंध में आरोपी के खिलाफ धारा 307 और 325 एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज हुआ था. युवती और उसके परिवार के 161 के बयान लेकर समुचित धाराओं में वृद्धि की गई है. मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला जज से अनुरोध किया जाएगा कि केस को शीघ्र अतिशीघ्र फास्ट ट्रैक कोर्ट में निस्तारण कराया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details