हाथरस: जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त हो गई है. बता दें कि कोतवाली शहर पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों को सुधारने के लिए उनसे उठक- बैठक करवाई. साथ ही साथ उन्हें हल्का बल प्रयोग कर दौड़ाया भी. साथ ही कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर उनके खिलाफ धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई भी की है. वहीं लोग प्रधानमंत्री द्वारा लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने की अपील के बाद भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं.
आपको बता दें की प्रधानमंत्री द्वारा लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने की अपील का लोगों में असर नहीं दिख रहा है. साथ ही जिले के लोग कोरोना जैसी गंभीर बीमारी को लेकर खुद गंभीर नहीं है और लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. ऐसे ही लोगों को सुधारने के लिए अब पुलिस सख्त हो गई है. हाथरस के थाना सहपऊ क्षेत्र में लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों को पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया और उसे उठक बैठक कराई. तो कहीं लोगों को मुर्गा बनाया गया.