हाथरस:जिले की सदर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. मुखबिर की सूचना पर बुधवार की देर रात सदर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने जलेसर रोड स्थित मच्छी बाजार की एक दुकान पर छापा मारा. इस दुकान में अवैध असलहा बनाया जा रहा था. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने सासनी कोतवाली इलाके के गांव महुआ की नगरिया के रहने वाले कंचन को गिरफ्तार किया है.
इन सामानों की बरामदगी
यहां से पुलिस ने 315 बोर के 14 तैयार तमंचे, दो पोनिया 12 बोर, 315 बोर का एक अधबना तमंचा और 12 बोर के दो तमंचे बरामद किया. इसके अलावा अवैध हथियार बनाने के उपकरण व सामान भी भारी मात्रा में बरामद हुआ है.
दो लोग भागने में हुए कामयाब
पुलिस की कार्रवाई के दौरान कंचन के साथी राकेश चौधरी निवासी नगला भूपाल थाना इगलास और मनोहर लाल नेताजी निवासी जिरौली सासनी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे. पुलिस ने इस मामले में अवैध शस्त्र बनाने की धाराओं में कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया. यहां से उसे जेल भेजा गया है. वहीं फरार अभियुक्तों की पुलिस को तलाश है.
पकड़े अभियुक्त पर विभिन्न थानों में नौ मुकदमे हैं दर्ज
एसपी विनीत जयसवाल ने बताया कार्रवाई में अवैध शस्त्र फैक्टरी से भारी मात्रा में अवैध असलहा कारतूस बरामद हुए हैं. पकड़े अभियुक्त पर पूर्व में भी विभिन्न थानों में नौ मुकदमे दर्ज हैं. इस अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव के देखते हुए इन असलहों की खपत होनी थी.