उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: मामूली विवाद में हुई युवक की हत्या, मुख्य आरोपी गिरफ्तार - हाथरस की खबरें

उत्तर प्रदेश के हाथरस में रविवार को दिनदहाड़े हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया. कुछ दिन पहले हुए मामूली विवाद के कारण आरोपी ने युवक की हत्या कर दी थी.

युवक की हत्या का खुलासा.

By

Published : Sep 17, 2019, 9:29 AM IST

हाथरस: जनपद के थाना सादाबाद क्षेत्र के राया रोड पर रविवार की दोपहर गोलियों से भूनकर युवक की हत्या के मामले में पुलिस में 24 घंटे के अंदर हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बता दें हत्या आरोपी और मृतक युवक में गहरी दोस्ती थी, लेकिन मामूली कहासुनी को लेकर दोनों में मारपीट हो गई.

युवक की हत्या का खुलासा.

कुछ देर बाद ही हत्यारोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक पर हमला बोल दिया और ताबड़तोड़ गोलियों से भूनकर युवक की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए हत्यारोपी को जेल भेज दिया है और अन्य चार आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. पुलिस का दावा है की फरार अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.

मामूली विवाद में हुई हत्या

  • मृतक शुभम गौतम उर्फ इलू और हत्यारोपी अंकित की कई सालों से गहरी दोस्ती थी.
  • कुछ दिन पहले दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी.
  • कहासुनी के बाद अंकित ने इलू को सादाबाद के राया रोड पर बुलाया.
  • वहीं पहले से घात लगाए बैठे अन्य साथियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
  • दिनदहाड़े हुई हत्या से क्षेत्रीय जनता में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त था.
  • मुख्य आरोपी अंकित को 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने थाना सादाबाद क्षेत्र के मथुरा रोड पर नया बाग से गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details