उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार - दो दिन पहले हुई हत्या का खुलासा

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में दो दिन पहले हुई हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं दो और अभियुक्तों की तलाश जारी है.

etv bharat
युवक की हत्या का खुलासा.

By

Published : Jul 12, 2020, 3:55 PM IST

हाथरस:जिले की गेट कोतवाली पुलिस ने साकेत कॉलोनी में स्थित पानी के प्लांट पर दो दिन पहले हुई एक युवक की हत्या के मामले का खुलासा किया है. वहीं पुलिस ने मामले में चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और दो फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दुश्मनी के चलते और पैसों के लालच में हत्या की गई है. आरोपियों को उम्मीद थी कि हत्या के बाद 70 से 80 हजार रुपये मिल जाएंगे.

युवक की हुई थी हत्या
शुक्रवार को साकेत कॉलोनी स्थित शांति फूड एंड ब्रेवरीज में काम करने वाले युवक अशोक पराशर की हत्या कर दी गई थी. सुबह कर्मचारी और मालिक जब प्लांट पर पहुंचे तो वहां उन्हें इस बात की जानकारी हुई फिर उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी. मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर और अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार पहुंचे. जांच पड़ताल में जो तथ्य सामने आए उसके बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके नाम बलराम शर्मा उर्फ विकास, विशाल शर्मा, बृजवासी उर्फ ब्रज प्रताप सिंह और अनुज पाराशर हैं. वहीं मामले में आरोपी विष्णु और अंकित फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

चार आरोपी गिरफ्तार
अशोक पाराशर की हत्या में शामिल विष्णु पूर्व में इसी पानी के प्लांट में नौकरी करता था. अशोक पाराशर के आने के बाद उसका वहां महत्व कम हो गया था, इसीलिए उसने अशोक पाराशर को रास्ते से हटाने की ठान ली. वहीं उसे यह भी उम्मीद थी कि हत्या के बाद वहां युवक के पास से कम से कम 70-80 हजार रुपये मिल जाएंगे. वहीं हत्यारों की तलाश में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज का भी सहारा मिला है. पकड़े गए आरोपियों में बलराम शर्मा उर्फ कालू ने अशोक पाराशर के गले पर चाकू मारा था.

मिनरल वाटर प्लांट में हुई थी हत्या
अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई थी. दो अभियुक्त और हैं जिनकी तलाश की जा जारी है. मृतक की एक अभियुक्त से दुश्मनी थी. आरोपियों ने रंजिश के साथ पैसों के चालच में घटना को अंजाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details