उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: हिस्ट्रीशीटर रिंकू हत्याकांड का खुलासा, पत्नी ने कराई थी हत्या - हाथरस ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के हाथरस गेट कोतवाली पुलिस ने एक साल पहले हिस्ट्रीशीटर रिंकू की हुई हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए उसकी पत्नी सहित तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
हिस्ट्रीशीटर रिंकु की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा.

By

Published : Jan 1, 2020, 10:14 AM IST

हाथरस:जिले की हाथरस गेट कोतवाली पुलिस ने करीब एक साल पहले हिस्ट्रीशीटर रिंकू की हुई हत्या का खुलासा किया. पुलिस ने हत्या में शामिल उसकी पत्नी के अलावा तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के बताया कि मृतक रिंकू की पत्नी कुसुम गुप्ता अपने पति के उत्पीड़न से परेशान थी.

हिस्ट्रीशीटर रिंकु की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा.

एक साल पहले हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

  • हाथरस गेट कोतवाली पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और गांजे के अवैध कारोबारी रिंकू की एक साल पहले हुई हत्या का खुलासा कर दिया है.
  • एक साल बाद आई बिसरा रिपोर्ट में जहर देकर मारे जाने की पुष्टि पर पुलिस टीम ने उसकी पत्नी कुसुम गुप्ता को गिरफ्तार किया है.
  • इसके अलावा पुलिस ने रमनपुर के रहने वाले रजत चौहान, अनमोल और मध्य प्रदेश के गुना जिले के रहने वाले हनी को गिरफ्तार किया है.
  • हनी कुसुम गुप्ता की बहन का बेटा है, जो शातिर अपराधी है.
  • वह वर्ष 2017 में तीन अलग-अलग हत्या में पकड़ा गया था.
  • नाबालिग होने के कारण उसे बाल सुधार गृह इंदौर भेजा गया था.
  • वह वहां से अन्य तीन अपराधियों के साथ दिसंबर 2018 में फरार हो गया था.
  • गुना थाना पुलिस ने उस पर 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है.

इसे भी पढ़ें- हाथरस: 22 शादीशुदा महिलाएं ले रही थीं विधवा पेंशन, अब होगी रिकवरी

मृतक रिंकू की पत्नी कुसुम गुप्ता अपने पति के उत्पीड़न से परेशान थी, जिसके चलते उसके कुछ लोगों से संबंध हो गए थे. वह उसके गांजे के अवैध कारोबार को भी स्वयं चलाना चाहती थी. इसीलिए उसने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर अपने पति रिंकू को रास्ते से हटा दिया था. रिंकू की हत्या में शामिल एक अन्य प्रवीण शुक्ला पहले से ही जेल में है. पुलिस टीम को एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा भी की है.
-सिद्धार्थ वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, हाथरस

ABOUT THE AUTHOR

...view details