हाथरस:कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी ने शहर में बने मॉल को बंद करने के लिए पुलिस को कड़े निर्देश दिए हैं. निर्देश के बाद पुलिस ने कोतवाली नगर क्षेत्र में बने बी मार्ट मॉल को बंद कराया और लोगों से अपील की.
पुलिस ने लोगों से की अपील
दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार ने पत्र जारी कर कोरोना वायरस जैसी संक्रामक बीमारी से बचाव के लिए लोगों को निर्देश दिए हैं. वहीं जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों को इन निर्देशों को कड़ाई से पालन करने का आदेश दिया हैं. उसी क्रम में हाथरस के जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कोतवाली नगर क्षेत्र में स्थित वी मार्ट मॉल को बंद कराने के निर्देश दिए. इसके बाद कोतवाली प्रभारी ने टीम ने मॉल को बंद कराया. इसके साथ ही बाजार में मौजूद लोगों से पुलिस ने अपील करते हुए कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाके में ना जाएं और घर में ही रहें, जिससे कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी से बचाव किया जा सके.