हाथरस:जिले की कोतवाली पुलिस चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवक बिना मास्क के वहां से निकल रहे थे. वहां मौजूद इंस्पेक्टर ने उन दोनों से मास्क लगाने को कहा तो बाइक सवार युवक इंस्पेक्टर के साथ हाथापाई करने पर उतर आए. इन युवकों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, पुलिस से अभद्रता करने और कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है.
रविवार को जिले की हाथरस गेट कोतवाली पुलिस चेकिंग में जुटी थी. वह ऐसे लोगों को चेक कर रही थी, जो बिना मास्क के निकल रहे थे. इसी बीच वहां एक बाइक रोकी गई, जिस पर दो लोग सवार थे. दोनों लोगों ने मास्क नहीं लगा रखे थे. वहां मौजूद इंस्पेक्टर ने उन दोनों से मास्क लगाने के लिए कहा तो बाइक सवार एक शख्स पुलिसकर्मियों से बहस करने लगा. पुलिस को ही नसीहत देने लगा और हाथापाई हो गई. इसके बाद बाइक सवार दोनों लोगों को पुलिस कोतवाली ले आई. इसके बाद उनके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, पुलिस से अभद्रता और कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है.