उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस में अवैध हथियार बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़

यूपी के हाथरस जिले में अवैध हथियार बनाने वाले गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने हथियार बनाने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
अवैध हथियार बनाने वाले का गैंग का भंडाफोड़

By

Published : Aug 8, 2020, 2:30 AM IST

हाथरस: जिले की हसायन कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस को गांव निजमतपुर के एक खेत में बनी झोपड़ी में असलहा बनाने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने निजमतपुर गांव में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में तमंचे और उसे बनाने का उपकरण बरामद किया है. पुलिस ने कारतूस के खोखे और पांच सौ रुपये नकद भी बरामद किए हैं.

अवैध हथियार बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़.
कोतवाली हसायन के एसएचओ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव निजामतपुर में विजय पाल सिंह के खेत में अवैध हथियार बनाने का काम चल रहा है. इस सूचना पर एसएचओ टीम के साथ मौके पर छापेमारी करने पहुंचे, जहां उन्हें खेत में बनी झोपड़ी में अवैध हथियार और उसे बनाने वाले उपकरण मिले. मौके से गांव निजामतपुर निवासी सोनू पुत्र विजय पाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मथुरा जिले के राया इलाके में रहने वाला उसका दूसरा साथी विजय पुत्र फूल सिंह भागने में सफल रहा.
सीओ ने दी जानकारी
सीओ सिकंदराराऊ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को मौके से 6 तैयार तमंचे, दो अधबने तमंचे, इन्हें बनाने के तमाम उपकरण, दो कारतूस और पांच सौ रुपये बरामद किए गए हैं. एक अभियुक्त पकड़ा गया है, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा. पुलिस फरार अभियुक्त की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details