हाथरस:यूपी के हाथरस जिले की सासनी कोतवली पुलिस ने छापेमारी कर मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से करीब एक करोड़ रुपये की कीमत का 615 किलोग्राम अवैध गांजा व तस्करी में प्रयुक्त पिकअप गाड़ी बरामद की. पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की ओर से पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की गई.
बता दें कि हाथरस जिले के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध 'ऑपरेशन प्रहार' अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को सासनी कोतवली पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर लौहर्रा रोड बम्बा पुलिया पर चेकिंग के दौरान मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.
गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से पुलिस ने 615 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है. पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एक पिकअप गाड़ी भी बरामद की. मामले में सासनी थाने पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.