उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस में पुलिस के हत्थे चढ़े सात गांजा तस्कर

हाथरस में एसओजी टीम और सादाबाद कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की गई. इस छापेमारी में गांजे की तस्करी करते सात अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं.

By

Published : Oct 8, 2021, 6:26 PM IST

पुलिस के हत्थे चढ़े सात गांजा तस्कर
पुलिस के हत्थे चढ़े सात गांजा तस्कर

हाथरसः जिले की एसओजी टीम और सादाबाद कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में छापेमारी कर सात गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से तीन सौ किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 1 करोड़ 50 लाख रुपये है. उनके पास से तस्करी में इस्तेमाल की गई टाटा ट्रक भी जब्त कर ली गई.

जिले की थाना सादाबाद पुलिस और एसओजी टीम ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बरामदगी के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत सटीक जानकारी पर संयुक्त कार्रवाई में एनएच 93 पर गांव बरोस के पास एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है. बरामद गांजा मात्रा में तीन कुंतल है और पुलिस के अनुसार नशे के इस माल की अंतरराष्ट्रीय कीमत डेढ़ करोड़ रुपये है. पुलिस ने इस माल को ओडिशा से लेकर आ रहे 7 तस्कर भी पकड़े हैं. इनमें से तीन मथुरा जिले के रहने वाले हैं, दो अलीगढ़ जिले के और दो तस्कर महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से वह टाटा ट्रक भी बरामद किया है. जिससे ये गांजे की तस्करी कर रहे थे. एसपी ने बताया है कि ये बदमाश आसपास के जिलों में गांजा बेचकर लाभ कमाते थे. पुलिस ने इस मामले में सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज किया है और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- फर्रुखाबाद में दबंगों से परेशान पूर्व सैनिक ने लगाया मकान बेचने को पोस्टर

गिरफ्तार अभियुक्तों में सुभान शेख अमीर पुत्र शेख अमीर निवासी साऊदा थाना सावदा जनपद जलगांव महाराष्ट्र. भगवत महाजन पुत्र केशव निवासी साऊदा थाना सावदा जनपद जलगांव महाराष्ट्र. नीरज कुमार उर्फ दीपक पुत्र तेजवीर सिंह निवासी नगला चेता थाना राया जनपद मथुरा. रामवीर पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी जीवनपुर थाना इगलास जनपद अलीगढ़. सुनील पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी जीवनपुर थाना इगलास जनपद अलीगढ़. जितेन्द्र पुत्र बलवीर सिंह निवासी नगला अर्जुनिया थाना राया जनपद मथुरा. विष्णु पुत्र मानसिंह निवासी लोका थाना महावन जनपद मथुरा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details