हाथरस: हाथरस गेट कोतवाली के प्रभारी मनोज कुमार शर्मा की टीम और एसओजी की टीम ने शनिवार की रात मंडी समिति के पिछले गेट के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. यह युवक एमपी के व्यापम घोटाले की जांच में दोषी पाया गया था. तभी से यह फरार चल रहा था.
आरोपी युवक का नाम जितेंद्र है, जो थाना सहपऊ के गांव मकनपुर का निवासी है. जांच पड़ताल में पता चला कि इस युवक पर एमपी के ग्वालियर जिले में पांच हजार रुपये का इनाम घोषित है. जितेंद्र मध्य प्रदेश में व्यापमं घोटाले (पेपर आउट) की जांच में 2013 में दोषी पाया गया था. तभी से यह फरार चल रहा था.