उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: एमपी के व्यापमं घोटाले का एक दोषी गिरफ्तार, 5 हजार का था इनाम - हाथरस समाचार

यूपी के हाथरस में कोतवाली और एसओजी टीम ने मंडी समिति के पिछले गेट के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया है. इस युवक पर मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में पांच हजार का इनाम घोषित था. यह एमपी के व्यापमं घोटाले की जांच में दोषी पाया गया था.

mp vyapam scam criminal arrested in hathras
हाथरस पुलिस का गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jun 1, 2020, 9:14 AM IST

हाथरस: हाथरस गेट कोतवाली के प्रभारी मनोज कुमार शर्मा की टीम और एसओजी की टीम ने शनिवार की रात मंडी समिति के पिछले गेट के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. यह युवक एमपी के व्यापम घोटाले की जांच में दोषी पाया गया था. तभी से यह फरार चल रहा था.

आरोपी युवक का नाम जितेंद्र है, जो थाना सहपऊ के गांव मकनपुर का निवासी है. जांच पड़ताल में पता चला कि इस युवक पर एमपी के ग्वालियर जिले में पांच हजार रुपये का इनाम घोषित है. जितेंद्र मध्य प्रदेश में व्यापमं घोटाले (पेपर आउट) की जांच में 2013 में दोषी पाया गया था. तभी से यह फरार चल रहा था.

ग्वालियर पुलिस ने पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. इस पर कोतवाली ग्वालियर मध्यप्रदेश में धारा 420, 467, 468, 471 और 66 आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज है. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ 2017 में धारा 323, 504 के अलावा 110 जी में सहपऊ थाने में मुकदमा दर्ज है.

एसओजी और हाथरस गेट के प्रभारी ने जितेंद्र नाम के व्यक्ति को पकड़ा है. इसके ऊपर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित है. इसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं. आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
-राम शब्द यादव, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details