हाथरस: जिले के दो थानों की पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई के दौरान गौ तस्करों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में चार शातिर गौ तस्कर गिरफ्तार हुए हैं. जिनमें से दो के पैर में गोली लगी है. इनके कब्जे से अवैध असलहा व गौकशी के लिए प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद हुए हैं. यह लोग गौकशी के बाद मांस दिल्ली में बेचा करते थे.
यह भी पढ़ें:हाथरस में चाय की दुकान चलाने वाले को मारी गोली, पुलिस कर रही जांच
गौ तस्करों से मुठभेड़
बुधवार को मुखबिर की सूचना पर थाना चन्दपा, थाना हाथरस गेट पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में गौकशी की फिराक में घूम रहे शातिर गौ-तस्करों से चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव तेहरा के पास मुठभेड़ हुई. जिसमें दो शातिर गौकश नसीम उर्फ वसीम पुत्र जंगलिया निवासी रामपुर शाहपुर थाना चन्ड़ौस जिला अलीगढ और करुआ उर्फ नौशाद पुत्र मल्ला निवासी रायक थाना लोधा जनपद अलीगढ़ गोली लगने से घायल हुये हैं. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि इनके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गये. आसपास के क्षेत्र में सघन कॉम्बिंग के दौरान इनके दो अन्य साथियों अजमत पुत्र मौजी और मल्ला पुत्र फरीद खां निवासीगण राइक थाना लोधा जनपद अलीगढ़ को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके अन्य फरार साथियों की तलाश है.
यह सामान हुआ बरामद
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 2 तमंचा देशी 315 बोर और 5 जिन्दा कारतूस, 3 खोखा कारतूस बरामद हुआ है. गौकशी की घटना में प्रयुक्त होने वाले 3 छुरा, दो गड़ासा, 3 रस्सा सूत और एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद हुई है. गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चन्दपा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
यह था पूरा मामला
2 जून को थाना चंदपा क्षेत्र के गांव दरकई में एक गौशाला के निकट गंदे नाले पर तीन गोवंश के अवशेष पड़े हुए मिले थे. इसके सम्बन्ध में हरीशचन्द्र पुत्र घनश्याम प्रधान ग्राम दरकई ककोड़ी थाना चन्दपा की लिखित तहरीर के आधार पर थाना चंदपा पर गौवध निवारण अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था. इस घटना को लेकर लोगों में नाराजगी भी थी.
ऐसे करते थे अपराध
गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने पूछताछ में बताया कि अभियुक्त वसीम मूलरूप से ग्राम रामपुर थाना चण्ड़ौस जनपद अलीगढ़ का रहने वाला है और अभियुक्त वसीम पर पूर्व में जनपद अलीगढ़ में कई मुकदमे दर्ज होने के कारण गिरफ्तारी से बचने के लिये हाथरस में अपनी ससुराल ग्राम चुरसैन थाना चन्दपा में आकर रह रहा था. अभियुक्त वसीम ही थाना चन्दपा क्षेत्र के गांव दरकई की घटना का मास्टर माइंड है. इसने ही रैकी कर पूरी घटना करने की योजना बनाई थी. जिसके बाद उसने अपने साथियों को बुलाकर हाथरस में उस घटना को अंजाम दिया था.
गिरफ्तार तस्करों के नाम और पता
गिरफ्तार गौ-तस्कर नसीम उर्फ वसीम पुत्र जंगलिया निवासी रामपुर शाहपुर थाना चन्ड़ौस जिला अलीगढ़ हाल निवासी ग्राम चुरसैन थाना चन्दपा जनपद हाथरस, करुआ उर्फ नौशाद पुत्र मल्ला, अजमत पुत्र मौजी, मल्ला पुत्र फरीद खां निवासीगण राइक थाना लोधा जनपद अलीगढ़ हैं. जिला अस्पताल में भर्ती एक गौ तस्कर करुआ ने बताया कि गौकशी के मामले में उसको पुलिस ने पकड़ा है.
पुरानी दिल्ली से जाकर बेचा करते थे मांस
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान चार गौ तस्कर पकड़े गए हैं. जिनमें से दो गोली लगने से घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी ने बताया कि यह लोग फिर से गौकशी की फिराक में थे, तभी यह पकड़े गए. उन्होंने बताया कि गौकशी के बाद यह लोग मांस को पुरानी दिल्ली के एक मार्किट में ले जाकर बेचा करते थे. एसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया.