हाथरस:यूपी के हाथरस जिले की हाथरस गेट पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर सट्टे के आरोप में 22 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से करीब एक लाख 64 हजार रुपए बरामद हुए हैं.
सट्टा करते 22 लोग पकड़े गए
सट्टा करते 22 सटोरिए चढ़े पुलिस के हत्थे - betting base in hathras
हाथरस जिले की हाथरस गेट पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर सट्टे के आरोप में 22 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से करीब एक लाख 64 हजार रुपए बरामद हुए हैं.
पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल के निर्देशानुसार जुए सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बीती रात हाथरस गेट पुलिस ने मोहल्ला सिद्धार्थ नगर से 22 लोगों को पकड़ा है. पुलिस को सटीक सूचना मिली थी कि ये लोग सिद्धार्थ नगर में सट्टा कर रहे हैं. जहां तमाम लोग जमा हैं. इस सूचना पर पुलिस शनिवार की रात मौके पर पहुंची और लोगों को गिरफ्तार कर लिया. रविवार को सभी का जिला अस्पताल में डॉक्टरी परीक्षण भी कराया गया.
यह हुई बरामदगी
इनके पास से एक लाख 64 हजार 70 रुपए मिले, इसके अलावा पांच कैलकुलेटर, आठ बॉल पेन, एक स्टील की तस्तरी भी बरामद हुई है.
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि हाथरस गेट पुलिस ने बीती देर रात छापेमारी कार्रवाई कर सट्टे के अड्डे से 22 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से करीब एक लाख 64 हजार रुपए बरामद हुए हैं. सभी अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इनके खिलाफ आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. एक साथ 22 सटोरियों के पकड़े जाने को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है. उसे यह उम्मीद है कि इन सटोरियों के पकड़े जाने से इसके कारोबार पर लगाम लगेगी.