उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: पुलिस ने 17 लाख रुपये की अवैध शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

यूपी के हाथरस जिले में हाथरस जंक्शन पुलिस व एसओजी टीम ने 680 पेटी अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. वहीं एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया. पकड़े गए शराब की कीमत 17 लाख रुपये बताई जा रही है.

police arrested a smuggler with illegal liquor in hathras
हाथरस में अवैध शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार.

By

Published : Feb 15, 2020, 4:06 AM IST

हाथरस: थाना हाथरस जंक्शन पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने कैलोरा चौराहा पर एक कैंटर से लगभग 17 लाख रुपये कीमत की 680 पेटी देसी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्कर से पूछताछ पर उसने बताया कि यह शराब पंजाब से एटा व मैनपुरी ले जाई जा रही थी. फिलहाल पुलिस एक भागे हुए शराब तस्कर की तलाश में जुटी हुई है. पकड़े गए तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

अवैध शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार.
जनपद के थाना हाथरस जंक्शन पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि एक ट्रक, जिसमें अवैध शराब भरी हुई है, वह कैलोरा चौराहे से गुजरने वाला है. इस सूचना पर पुलिस व एसओजी ने संयुक्त रूप से टीम बनाकर कैलोरा चौराहा पर ट्रक को रोक लिया और उसकी तलाशी ली गई तो ट्रक से 680 पेटी पंजाब प्रांत की देशी शराब बरामद हुई. वहीं कैंटर में सवार दो शराब तस्करों में से एक शातिर तस्कर मौके से फरार हो गया.

पुलिस ने एक तस्कर को मौके से कैंटर सहित गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई. पकड़े गए तस्कर से पूछताछ में उसने बताया कि वह पंजाब से शराब लेकर आए थे और एटा व मैनपुरी में इसकी सप्लाई की जानी थी. वहीं पकड़ी गई शराब की कीमत पुलिस द्वारा 17 लाख रुपये आंकी जा रही है. फिलहाल, पकड़े गए शराब तस्कर को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

जब इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हाथरस जंक्शन पुलिस व एसओजी टीम द्वारा बहुत ही उल्लेखनीय कार्य हुआ है. एक कैंटर गाड़ी से लगभग 680 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है. एक अभियुक्त कमलेश की गिरफ्तारी हुई है, जो फिरोजाबाद का रहने वाला है. जबकि दूसरा अभियुक्त, जो फरार हो गया है, वह जनपद एटा का रहने वाला है. इसमें अभियोग पंजीकृत करा दिया गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जो शराब की अनुमानित कीमत है, वह 17 लाख रुपये है. पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है. अभियुक्तों ने प्रारंभिक जांच में बताया कि यह शराब पंजाब से लाकर मैनपुरी और एटा जनपदों में सप्लाई किया करते थे. इसकी गहराई से छानबीन की जा रही है. इसमें आगे जो भी वैधानिक कार्यवाही होगी, वह की जाएगी.

ये भी पढ़ें:हाथरस: ग्रामीणों ने आवारा पशुओं को प्राथमिक विद्यालय में किया बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details