हाथरस:सदर कोतवाली पुलिस ने दुकानदारों को रोस्टर के हिसाब से दुकानें खोलने की बात कही है. पोस्टर के माध्यम से पुलिस ने यह जानकारी दी. साथ ही लोगों को लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने की हिदायत भी दी है.
हाथरस: पुलिस ने की अपील, रोस्टर के हिसाब से खोली जाए दुकान - दुकान खोलने की अपील
हाथरस जिले में सदर कोतवाली पुलिस ने सभी दुकानदारों को रोस्टर अनुसार दुकान खोलने की अपील की है. साथ ही दुकानदारों को नियमों के पालन करने की सलाह भी दी गई.
पुलिस कर रही जागरूक
गुरुवार को सदर कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र ने अपनी टीम के साथ शहर में घूमकर लोगों को जागरूक किया. पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि लॉकडाउन का पालन करें, अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें, बिना काम भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से परहेज करें.
मास्क लगाकर ही दुकान पर बैठें
वहीं पुलिस ने दुकानदारों को रोस्टर के हिसाब से दुकानें खोलने की सख्त हिदायत दी. शुक्रवार से शहर का हॉटस्पाट एरिया भी खोला जाएगा. पुलिस ने दुकानदारों को सामाजिक दूरी बनाए रखने, मास्क पहनकर दुकान पर बैठने के साथ ही ग्राहक के हाथ को सैनिटाइज कराने की सलाह दी है.