उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: जहरीला पानी छीन रहा कई जिंदगियां, परेशान लोग - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के हाथरस में शहर के बीचों बीच से बह रहे गंदे नाले से कई जिदंगियां प्रभावित हो रही हैं. नाले के आस-पास रहने वाले लोग कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं. कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं. शासन स्तर से कई बार नाले को ढकने के लिए धन का आवंटन किया जा चुका है, लेकिन स्थिति अभी भी जस की तस बनी हुई है.

etv bharat
हाथरस में बह रहा है जहरीला नाला.

By

Published : Mar 2, 2020, 11:37 AM IST

हाथरस:जनपद के सासनी क्षेत्र में शहर के बीचों बीच होकर गुजर रहा गंदा नाला, वहां के बाशिंदों की मौत की वजह बन रहा है. नाले के आसपास बने घरों के नलों में नाले का गंदा पानी आने लगा है. आज लोग वही गंदा पानी पीने को मजबूर हैं.

जहरीला पानी छीन रहा कई जिंदगिया.

सासनी क्षेत्र के लोग कैंसर, टीवी और अनेकों गंभीर बीमारियों की चपेट में आकर काल के गाल में समा रहे हैं. कई बार शिकायत करने के बावजूद भी शासन प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है. शासन द्वारा नाले की सफाई व उसे ढकने के लिए पैसा भी भेज दिया गया है, लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

दरअसल सासनी कस्बे के बीचों-बीच होकर गुजर रहे गंदे नाले में अलीगढ़ जिले से कई फैक्ट्रियों का केमिकल युक्त पानी बह रहा है. वही अलीगढ़ के कई स्लाटर हाउस की भी गंदगी इस नाले में बहती है, जिसके कारण नाले से तीव्र दुर्गंध आसपास के इलाकों में बनी रहती है. इस गंदे नाले की वजह से कस्बे में सैकड़ों की संख्या में लोग कैंसर, टीवी, त्वचा रोग आदि गंभीर बीमारियों से ग्रसित है.

प्रशासन द्वारा कई बार चिकित्सकों की टीम इन इलाकों में भेजी गई और लोगों को इलाज के लिए चिन्हित भी किया गया. जिन लोगों को गंभीर बीमारियां थी उन्हें चिकित्सकों द्वारा मेडिकल कॉलेज में भी भर्ती कराया गया. वहीं चिकित्सकों ने नलों में आने वाले पानी के सैंपल भी लिए और उन्हें लैबोरेट्री भेज कर उसकी जांच भी कराई, जिसमें रिपोर्ट आने के बाद उक्त नलों पर पानी पीने पर रोक लगा दी गई, लेकिन वहां के बाशिंदे गरीबी के कारण उन्हीं नलों से पानी पी रहे हैं और बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं .

वहां के लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद भी अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंग रही है और लोग मौत के नाले की वजह से मरने को मजबूर है.

इसे भी पढ़ें:-एएमयू के कश्मीरी छात्रों सहित 15 पर मुकदमा दर्ज, सीएए के खिलाफ भड़काने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details