हाथरस:जनपद के सासनी क्षेत्र में शहर के बीचों बीच होकर गुजर रहा गंदा नाला, वहां के बाशिंदों की मौत की वजह बन रहा है. नाले के आसपास बने घरों के नलों में नाले का गंदा पानी आने लगा है. आज लोग वही गंदा पानी पीने को मजबूर हैं.
सासनी क्षेत्र के लोग कैंसर, टीवी और अनेकों गंभीर बीमारियों की चपेट में आकर काल के गाल में समा रहे हैं. कई बार शिकायत करने के बावजूद भी शासन प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है. शासन द्वारा नाले की सफाई व उसे ढकने के लिए पैसा भी भेज दिया गया है, लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
दरअसल सासनी कस्बे के बीचों-बीच होकर गुजर रहे गंदे नाले में अलीगढ़ जिले से कई फैक्ट्रियों का केमिकल युक्त पानी बह रहा है. वही अलीगढ़ के कई स्लाटर हाउस की भी गंदगी इस नाले में बहती है, जिसके कारण नाले से तीव्र दुर्गंध आसपास के इलाकों में बनी रहती है. इस गंदे नाले की वजह से कस्बे में सैकड़ों की संख्या में लोग कैंसर, टीवी, त्वचा रोग आदि गंभीर बीमारियों से ग्रसित है.