हाथरस:जिले में नगर पालिका परिषद ने महिलाओं के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस मॉडर्न पिंक टॉयलेट तैयार किया है. बस स्टैंड पर बने इस टॉयलेट का लोकार्पण नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने की. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में महिलाओं की सबसे अधिक आवाजाही रहती है, जिसके लिए इस पिंक टॉयलेट को यहां बनवाया गया है.
चेयरमैन ने लोकार्पण के बाद बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश में स्वच्छता मिशन को लेकर जगह-जगह शौचालय बनवाने का जो लक्ष्य रखा है, उसमें हाथरस भी अग्रणी रहा है. उसी श्रेणी में जिला में भी टॉयलेट बनवाए गए हैं. यह पिंक टॉयलेट केवल महिलाओं के लिए है जो निशुल्क रहेगा. महिलाओं के लिए जितनी भी सुविधाएं हो सकती हैं. इसमें सभी सुविधाएं मौजूद हैं. साथ ही बताया कि यह बहुत अच्छा टॉयलेट बनवाया गया है, महिलाएं इसका लाभ जरूर उठाएंगी.