उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: कुएं में गिरी भैंस को बचाने उतरे व्यक्ति की मौत

उत्तर प्रदेश के हाथरस में कुएं में गिरी भैंस को निकालने उतरे एक शख्स की दम घुटने से मौत हो गई. घटना स्थल पर पहुंचे फायर बिग्रेड कर्मियों की मदद से मृत सत्यपाल और भैंस को कुएं में से निकाला गया.

कुएं में शख्स की मौत

By

Published : Sep 6, 2019, 10:55 AM IST

हाथरस : गुरुवार को जनपद के हसायन कोतवाली इलाके के गांव बाण अब्दुलहाईपुर में कुएं में गिरी भैंस को निकालने उतरे एक शख्स की दम घुटने से मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर एसडीएम सिकंदराराऊ और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे. फायर बिग्रेड कर्मियों की मदद से सत्यपाल और भैंस को कुएं में से निकाला गया.लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.

कुएं में उतरे युवक की मौत.

गैस से हुई मौत -

  • हसायन कोतवाली के गांव बाण अब्दुलहाईपुर का है मामला.
  • एक व्यक्ति की भैंस कुएं में गिर गई.
  • वह उसे निकालने कुएं में गया जहां दम घुटने से उसकी मौत हो गई.
  • घटना की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची.
  • बाद में फायर बिग्रेड कर्मियों की मदद से सत्यपाल और भैंस को कुएं में से निकाला गया.
  • लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.

इसे भी पढ़ें -उन्नाव: प्रशासन की लापरवाही, एक और गाय चढ़ी मौत की भेंट

सतपाल की भैंस कुएं में गिर गई थी वह उसे निकलने के लिए कुएं में उतरे थे. भैंस तो नहीं निकली लेकिन वह दुर्घटना के शिकार हो गए और कुएं में ही रह गए. कुएं में गैस होने की वजह से मौत गई.

- रामजी मिश्र, एसडीएम सिकंदराराऊ

ABOUT THE AUTHOR

...view details