हाथरस: लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर इधर-उधर बेवजह घूमने वालों को पुलिस और समाजसेवी सबक सिखा रहे हैं. इन लोगों ने ऐसे लोगों का तिलक लगाकर, उनके गले में माला डालकर 'मैं समाज का दर्शन हूं, मैं घर पर नहीं रहूंगा' पंपलेट हाथ में थमाया जा रहा है.
हाथरस: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को सिखाया जा रहा सबक
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में लॉकडाउन के नियम का उल्लंघन करने वालों सबक सिखाया जा रहा है. पुलिस उनके माथे पर रोली का टीका लगाकर, माला पहनाकर उनके हाथ में एक पंपलेट थमा दिया जा रहा है, जिस पर लिखा है 'मैं समाज का दुश्मन हूं, और मैं घर पर नहीं बैठ सकता हूं.
लॉकडाउन के नियमों उल्लंघन जारी
देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन में खाद्य सामानों की बिक्री के लिए सुबह 7 बजे से 11 बजे तक का समय निश्चित किया गया है. इसके बाद भी कुछ लोग बेवजह घूमने से बाज नहीं आ रहे है. ऐसे लोगों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने नया तरीका निकाला है.
लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने वालों को रोली का टीका लगाकर, माला पहनाकर उनके हाथ में एक पंपलेट थमा दिया जा रहा है, जिस पर लिखा है 'मैं समाज का दुश्मन हूं, और मैं घर पर नहीं बैठ सकता हूं.