हाथरस:कोरोना वायरस के आक्रमण को रोके जाने के लिए की जा रही सख्ती के बीच जहां पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों से लगातार दुर्व्यवहार किए जाने की खबरें मिल रही थी. वहीं यूपी के हाथरस जिले के कस्बा हसायन में लोगों ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराए जाने के लिए स्थानीय पुलिस का स्वागत,सम्मान और उत्साहवर्धन किया है.
हाथरस में लोगों ने की पुलिस पर पुष्प वर्षा, बढ़ाया उत्साह - लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराए जाने के लिए स्थानीय पुलिस का स्वागत किया
देश में कोरोना के कारण लॉकडाउन चल रहा है. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस ने सख्ती भी दिखाई थी. प्रदेश के हाथरस में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए लोगों ने पुलिस पर पुष्प वर्षा की. इस दौरान लोगों ने कहा कि इस संकट घड़ी में ये लोग अपने प्राणों की परवाह किए बिना हमारी सुरक्षा कर रहे हैं. इनका सम्मान और उत्साहवर्धन करना हमारा कर्तव्य है.
जब हसायन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीके सिसौदिया पुलिस टीम और एसआई तेजेन्द्र प्रताप सिंह, एसआई विनोद कुमार मिश्र, एसआई सीपी सिंह आदि के साथ कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन को लेकर जनता से घर में रहने की अपील कर रही थे, तभी पुलिस की टीम पर लोगों ने जमकर पुष्प वर्षा की. इस दोरान उन्होंने भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाए.
इस दौरान लोगों ने कहा कि इस संकट घड़ी में ये लोग अपने प्राणों की परवाह किए बिना हमारी सुरक्षा कर रहे हैं. मुश्किल की घड़ी में पुलिस पूरी ईमानदारी के साथ अपने कार्यो को कर रही है. इनका सम्मान और उत्साहवर्धन करना हमारा कर्तव्य है. इस दौरान लोगो ने सोशल डिस्टेन्डिंग का पालन भी किया.