हाथरस:देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद दिल्ली में काम कर रहे मजदूर अपने-अपने घरों को रवाना होने लगे. कुछ मजदूर साइकिल तो कुछ पैदल ही अपने घरों के लिए देश की राजधानी से निकलने लगे. सब की समस्या एक ही थी घर से दूर रोजी-रोटी के बिना कैसे रहें. इसी वजह से सभी अपने घरों को वापस लौट रह थे. पैदल चलने वाले तमाम लोगों के पैरों में छाले भी पढ़ गए, लेकिन लोग चलते ही जा रहे थे.
दिल्ली से अपने घरों को लौट रहे लोग
देश की राजधानी दिल्ली से लोग लगातार अपने-अपने घरों को वापस लौट रहे हैं. इसी वजह से कोई पैदल तो कोई साइकिल से अपने घरों को वापस लौट रहा हैं. ज्यादातर लोग करीब 150 किलोमीटर तक की यात्रा कर उत्तर प्रदेश के हाथरस तक पहुंचे हैं. अभी इन्हें आगे भी 100 से 200 किलोमीटर तक की दूरी तय करनी है. कुछ लोगों के पैदल चलते-चलते तो पैरों में छाले भी पढ़ गए हैं. इन लोगों के सामने खाने की कोई समस्या नहीं है. लोग खाना खिलाने में लगे हुए हैं. सिविल और ट्रैफिक पुलिस भी ऐसे लोगों को खाना खिलाने में किसी से पीछे नहीं है.