उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुष्प वर्षा कर पुलिस का किया सम्मान

हाथरस जिले के हसायन कोतवाली क्षेत्र में मुस्लिम समाज के लोगों ने पुलिसकर्मियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत और सम्मान किया. इन लोगों ने समाज के उन लोगों को नसीहत दी, जो इन योद्धाओं के साथ अभद्रता करने में लगे हैं.

By

Published : Apr 16, 2020, 8:21 PM IST

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुष्प वर्षा कर पुलिस का किया सम्मान.
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुष्प वर्षा कर पुलिस का किया सम्मान.

हाथरस: जिले के हसायन कोतवाली इलाके में मुस्लिम समाज के लोगों ने कोरोना के योद्धा पुलिसकर्मियों का स्वागत किया. इन लोगों ने समाज के उन लोगों को नसीहत दी, जो इन योद्धाओं के साथ अभद्रता करने में लगे हुए हैं.

जिले के कस्बा हसायन में मुस्लिम समाज के लोगों ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने वाले पुलिसकर्मियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत और सम्मान किया. इन लोगों ने हसायन कोतवाली के प्रभारी डीके सिसोदिया और उनकी टीम का सम्मान किया.

कोतवाल डीके सिसोदिया ने लोगों को आगाह किया कि यह बीमारी लाइलाज है. इससे सावधान रहने की जरूरत है. सभी साफ-सफाई से रहें. किसी रिश्तेदार के यहां न तो खुद जाएं और न ही उन्हें अपने यहां आने दें. मुस्लिम समाज के युवक ने कहा कि विषम परिस्थितियों में पुलिसकर्मी हमारी सहायता में लगे हैं ऐसे में हम उनका सम्मान कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details