हाथरसः कोरोना वायरस के आक्रमण के बीच स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस और सफाई कर्मी दिन-रात अपना काम कर रहे हैं. ऐसे में उनका लोग उनका सम्मान कर रहे हैं.
शुक्रवार को शहर के रामलीला क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए सफाई कर्मियों का सम्मान किया. अपना सम्मान होने पर सफाई कर्मी गदगद दिखे और उन्होंने कहा कि आगे वह और मेहनत से काम करेंगे.