उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस में लोगों ने सफाई कर्मियों पर फूल बरसाकर किया सम्मान - हाथरस में कोरोना

इन दिनों स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिसकर्मियों और सफाई कर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए उनके सम्मान किए जाने का सिलसिला चल पड़ा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को हाथरस जिले के रामलीला मैदान इलाके में लोगों ने सफाई कर्मियों के ऊपर फूल बरसा कर और माला पहनाकर सम्मान किया.

people honored cleaning workers
सफाई कर्मियों का सम्मान

By

Published : Apr 10, 2020, 10:44 PM IST

हाथरसः कोरोना वायरस के आक्रमण के बीच स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस और सफाई कर्मी दिन-रात अपना काम कर रहे हैं. ऐसे में उनका लोग उनका सम्मान कर रहे हैं.

शुक्रवार को शहर के रामलीला क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए सफाई कर्मियों का सम्मान किया. अपना सम्मान होने पर सफाई कर्मी गदगद दिखे और उन्होंने कहा कि आगे वह और मेहनत से काम करेंगे.

इस मौके पर नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा भी मौजूद रहे. सम्मान होने पर सफाई कर्मियों ने कहा कि वे और भी मेहनत लगन से अपने काम को करेंगे.

उनका आज जो सम्मान हुआ है उससे उनका हौसला काफी बढ़ा है. वहीं नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने सफाई कर्मियों का सम्मान करने वाले नागरिकों को धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details