उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही जमकर धज्जियां - सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

यूपी के हाथरस जिले की बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं. यहां हसायन कस्बे में किसी को कोरोना वायरस के संक्रमण का खौफ नहीं है.

बाजारों में उमड़ रही भीड़.
बाजारों में उमड़ रही भीड़.

By

Published : Apr 25, 2020, 12:16 PM IST

हाथरस: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए देश में लॉकडाउन-2 घोषित किया गया है. इसके बावजूद लोगों में संक्रमण को लेकर गंभीरता कतई नजर नहीं आ रही. जिले की सब्जी मंडियों से लेकर बाजारों में भीड़ का रेला देखने को मिल रहा है. शनिवार को हसायन कस्बे में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए.

सुबह 7 से 11 बजे तक खुलते हैं बाजार

सरकार संपूर्ण लॉकडाउन कर लोगों को कोराना वायरस के संक्रमण से बचाने का प्रयास कर रही है, लेकिन लोग सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के प्रति बिल्कुल भी सजग नहीं दिख रहे. हसायन कस्बे में जिलाधिकारी के आदेश पर सुबह सात बजे से 11 बजे तक बाजार खुलते हैं. यहां सिर्फ जरूरतमंदों को आवश्यक वस्तुएं ले जाने के लिए निर्देश दिए गए हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक बना रहे लोग

बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने का निर्देश भी दिया गया है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. सुबह बाजार खुलते ही भारी भीड़ इकठ्ठा हो जाती है और दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर खानापूर्ति करते नजर आते हैं. वहीं प्रशासन भी लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में असफल साबित हो रहा है.

प्रशासन कई बार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील कर चुका है, लेकिन लोग इस महामारी के बीच सोशल डिस्टेंसिग और लॉकडाउन का उलंघन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details