हाथरस: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए देश में लॉकडाउन-2 घोषित किया गया है. इसके बावजूद लोगों में संक्रमण को लेकर गंभीरता कतई नजर नहीं आ रही. जिले की सब्जी मंडियों से लेकर बाजारों में भीड़ का रेला देखने को मिल रहा है. शनिवार को हसायन कस्बे में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए.
सुबह 7 से 11 बजे तक खुलते हैं बाजार
सरकार संपूर्ण लॉकडाउन कर लोगों को कोराना वायरस के संक्रमण से बचाने का प्रयास कर रही है, लेकिन लोग सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के प्रति बिल्कुल भी सजग नहीं दिख रहे. हसायन कस्बे में जिलाधिकारी के आदेश पर सुबह सात बजे से 11 बजे तक बाजार खुलते हैं. यहां सिर्फ जरूरतमंदों को आवश्यक वस्तुएं ले जाने के लिए निर्देश दिए गए हैं.