हाथरस: जनपद में रविवार को सारे दिन गहमा गहमी रही. आरोपी पक्ष के समर्थन में जमा हुए लोगों ने पीड़ित परिवार से मिलने आए राजनीतिक पार्टियों के लोगों का विरोध किया. आने वाले नेताओं के विरोध में नारे भी लगाए. सांसद के विरोध में भी लोगों ने जमकर नारेबाजी की.
इन दिनों सुर्खियों में बने हाथरस कथित गैंगरेप प्रकरण में जहां पीड़ित परिवार से मिलने के लिए विभिन्न राजनीतिक पार्टी व अन्य संगठन के लोगों का आने का सिलसिला चल रहा है, वहीं आरोपी पक्ष के समर्थन में भी लोग उतर आए हैं. सवर्ण समाज के लोग नेशनल हाईवे पर गांव के रास्ते के नजदीक इकट्ठा हुए. उन्होंने मृतका के गांव जाने वाले हर एक राजनेता के खिलाफ नारेबाजी की. इसी बीच में राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता और सवर्ण समाज के लोगों में भिड़ंत भी हुई.
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सवर्ण समाज के लोगों ने पथराव किया था, जिसके बाद पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया. उन्होंने कहा कि वे पूरे अनुशासन का पालन कर रहे थे और अपनी पार्टी के गांव गए डेलिगेशन के लौटने का इंतजार कर रहे थे. तभी पुलिस ने उन पर बेवजह लाठीचार्ज किया. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस की तानाशाही चल रही है.