उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: बाहर से आने वालों को किया गया होम क्वॉरंटाइन - हाथरस की ताजा खबर

यूपी के हाथरस में विदेश और दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को होम क्वॉरंटाइन किया गया है. विदेश से आने वालों की संख्या 21 थी जिसमें 11 लोगों के क्वॉरंटाइन का समय पूरा हो चुका है. वहीं, दूसरे राज्य से आने वाले तीन हजार से अधिक लोग होम क्वॉरंटाइन में हैं.

home quarantined
होम क्वॉरंटाइन

By

Published : Mar 30, 2020, 8:22 AM IST

Updated : Mar 30, 2020, 8:28 AM IST

हाथरस:जिले में विदेश और दूसरे राज्यों से आने वाले को होम क्वॉरंटाइन किया गया है. विदेश से आने वालों की संख्या 21 थी, जिनमें से 11 लोगों का क्वॉरंटाइन का समय पूरा हो चुका है. वहीं, दूसरे राज्यों से आने वालों की संख्या तीन हजार से अधिक है. जिन्हें होम क्वॉरंटाइन में रखा गया है.

इनमें से अधिकांश लोगों की प्राथमिक जांच की जा चुकी है. उसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग की टीम निगाह रखे हुए है. जानकारी के लिए होम क्वॉरंटाइन का नोटिस चस्पा किया गया है. जिस पर होम क्वॉरंटाइन का समय और सदस्यों की संख्या अंकित की गई है. इन लोगों से घरों से न निकलने को कहा गया है.

लोग भी स्वास्थ विभाग की इस बात पर अमल कर रहे हैं. उनका कहना है कि यह हमारे और समाज की भलाई के लिए ही किया जा रहा है. हम सब इसमें अपना सहयोग जरूर करेंगे. वहीं, गांव सुरंगपुर पहुंचे डिप्टी मलेरिया अधिकारी एसपी सिंह ने बताया इस गांव में ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, जयपुर और सोनीपत से 13 लोग आए थे. सभी को क्वॉरंटाइन किया गया है.

सीएमओ ब्रजेश कुमार राठौर ने बताया कि विदेश से आए हुए लोगों की संख्या 21 थी, जिनमें से छह का समय पहले पूरा हो चुका था. 15 लोगों में से 5 लोगों का समय रविवार पूरा हो चुका है. उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की संख्या तीन हजार से अधिक है, जिन्हें होम क्वॉरंटाइन में रखा गया है.

Last Updated : Mar 30, 2020, 8:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details