हाथरस: जिले में लोगोंं ने अपने घरों में लाइट बंद कर बालकनी में 9 बजे 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीये, मोबाइल फ्लैश और टॉर्च जलाई. इसके साथ ही सभी ने पीएम मोदी की अपील का समर्थन करते हुए कोरोना के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया.
लोगों का कहना है कि कोरोना को परास्त करने के लिए लॉकडाउन में भले ही हम सब एक दूसरे से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन हम सब एकजुट हैं. महिला करीना सिंघल का कहना है कि हमने दीपोत्सव मनाया, ताकि हमारे मन से कोरोना नाम के वायरस की दहशत दूर हो सके.