उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: लोगों ने घर पर मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 - सोशल डिस्टेंसिंग के साथ योग

कोरोना संकट काल के बीच इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मनाया गया. मंत्रालय से जारी निर्देशानुसार लोगों ने अपने घर पर ही परिवार के साथ योग किया और स्वस्थ रहने का संदेश दिया.

घर पर रहकर किया योगा
घर पर रहकर किया योगा

By

Published : Jun 21, 2020, 10:17 AM IST

हाथरस: कोरोना संक्रमण के चलते इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों ने अपने-अपने घरों पर रहकर ही योग किया. कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) संचालकों ने भी लोगों को योग करने के लिए प्रेरित किया साथ ही शरीर व मन मस्तिष्क को स्वस्थ रखने का संदेश दिया.

घर पर रहकर किया योगा

घर पर किया योग
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और आयुष मंत्रालय ने इस साल विश्व योग दिवस को डिजिटल मंच पर मनाने का निर्णय लिया था. इस बार की योग थीम 'योग-एट होम, योग विद फैमिली' रखी गई थी. क्योंकि संक्रमण की वजह से लोगों को एक जगह इकट्ठा होने की मनाही थी. मंत्रालय के आदेशानुसार रविवार को 6वां विश्व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को डिजिटल माध्यम से मनाया गया. थीम का पालन करते हुए लोगों ने घरों पर रहकर ही योग किया. वहीं स्कूल से मिले संदेश के मुताबिक बच्चों ने भी परिवार के साथ योग किया.

योगा करने में बच्चे भी लिप्त

दैनिक जीवन में उतारें योग
कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के जिला प्रबंधक प्रदीप सिंह ने बताया कि रविवार को जिले के 420 सीएससी केंद्रों पर ग्रामीणों को योग करने के लिए प्रेरित किया गया. इस दौरान साधकों को बताया गया कि योग से शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन वास करता है, इसलिए योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा जरूर बनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details