हाथरस: दिन-प्रतिदिन ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन कोई न कोई शख्स ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहा है. जिले में पिछले दिनों ऑनलाइन ठगी के दो मामले सामने आए. जहां एक व्यक्ति को कार के नाम पर ठगा गया तो वहीं दूसरे को सौंदर्य उत्पादकों में मुनाफा दिलाने के लालच में ठगा गया. ठगी के बाद पीड़ित व्यक्ति ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शिकायतकर्ता को मदद का भरोसा दिलाया है.
ऑनलाइन ठगी के मामले
सदर कोतवाली इलाके के चूड़ी वाली गली के एक व्यक्ति के पास फोन आया. फोन पर युवक को लॉटरी में सफारी कार जितने की बात कही गई. इसके बदले युवक से 50 हजार रुपये की मांग की गई. कार पाने की लालच में व्यक्ति ने दो बार अपने अकाउंट से रुपये दे डाले. वहीं अब पैसे मिलने के बाद से ही आरोपियों के नंबर बंद जा रहें हैं.