हाथरस : जिला अस्पताल के कैंपस में पिछले कई दिनों से लोगों का सामान चोरी हो रहा था. बुधवार को जब लोगों ने एक घर में युवक को घुसते देखा तो उसे पकड़ने की कोशिश की. लेकिन वह भागकर पास की एक दुकान में छिप गया. इसके बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया. लात-घूसों से उसकी पिटाई कर दी. पिटाई के बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि पुलिस उसे नशेड़ी बता रही है.
हाथरस : जिला अस्पताल के कैंपस में लोगों ने की युवक की पिटाई - हाथरस पुलिस
यूपी के हाथरस में जिला अस्पताल के कैंपस में कुछ लोगों ने एक युवक की पिटाई के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया. पुलिस का कहना है कि युवक नशेड़ी है.
हाथरस अस्पताल