हाथरस: जिले में बिटिया प्रकरण को लेकर शांति और सौहार्द बनाये रखने के उद्देश्य से एसपी के निर्देश पर पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई. यह बैठक बिटिया के पड़ोस के गांव बघना में की गई. इसमें जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा तथा गांव के प्रधान सहित तमाम लोगों ने हिस्सा लिया. बैठक में शांति बनाए रखने के लिये लोगों को धन्यवाद दिया गया.
हाथरस: एसपी के निर्देश पर पीस कमेटी की बैठक, शांति बनाए रखने की अपील - joint magistrate prem prakash meena in hathras
यूपी के हाथरस में बिटिया प्रकरण को लेकर शांति और सौहार्द बनाये रखने के उद्देश्य से एसपी के निर्देश पर पीस कमेटी की एक बैठक आयोजित हुई.
इस दौरान पीस कमेटी की बैठक में महामारी व बिटिया के गांव के प्रकरण को लेकर धैर्य और संयम बनाये रखने को कहा गया, ताकि ससे हाथरस में आपसी भाईचारा एवं सौहार्द कायम रहे. पुलिस-प्रशासन द्वारा सभी से अपील की गई कि अफवाहों पर ध्यान न दें. सोशल मीडिया पर अवांछनीय और उत्तेजक पोस्ट पर बिना पुष्टि के कतई विश्वास न करें. इनके बहकावे में आकर कोई ऐसा कृत्य न करें, जिससे जनपद में अमन-चेन एवं सांप्रदायिक सौहार्द प्रभावित हो. सोशल मीडिया का प्रयोग बहुत सोच समझकर करें .
बता दें कि बिटिया के गांव के पड़ोस के गांव बाघना और उसके आसपास आरोपियों के पक्ष में बैठकों का सिलसिला चल रहा था. इसी को देखते हुए प्रशासन को इस गांव में पीस कमेटी की बैठक करने को मजबूर होना पड़ा. शुक्रवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा की अगुवाई में गांव बाघना में हुई बैठक में प्रधान सहित तमाम लोग शामिल हुए.