हाथरस: जिला अस्पताल में गुरुवार रात बिजली गुल हो गई. बिजली गुल होने के साथ-साथ अस्पताल का जनरेटर भी खराब हो गया. इसके चलते घंटों तक मरीजों को अंधेरे में गुजारने पड़े. गर्मी के चलते मरीजों और तीमारदारों का हाल बेहाल हो गया. मरीजों को गर्मी से बचाने के लिए परिजन हाथ के पंखे से हवा करने पर मजबूर थे. वहीं, इमरजेंसी में मरीजों का टॉर्च और मोमबत्ती की रोशनी में इलाज किया गया. इस मामले में जब अस्पताल के सीएमएस से बात करने की कोशिश की गई तो वह भड़क गए.
मोमबत्ती और टॉर्च की रोशनी में इलाज
गुरुवार रात जिला अस्पताल में पांच घंटे तक बिजली गुल रहने से मरीजों का हाल बेहाल रहा. उन्होंने हाथ के पंखे और अखबार आदि से हवा कर अपना समय काटा. वहीं इमरजेंसी में भर्ती मरीजों को उनके तीमारदार स्ट्रेचर पर बाहर निकालकर ले गए. इसके साथ ही मरीजों का टॉर्च और मोमबत्ती की रोशनी में इलाज किया गया. इस दौरान अस्पताल प्रशासन जवाब देने से बचता रहा. मरीज और तीमारदार परेशानी झेलते रहे लेकिन घंटों तक बिजली की व्यवस्था नहीं हो पाई.