उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेबीज इंजेक्शन खत्म होने से मरीज हुए परेशान - hathras up

यूपी के हाथरस में रेबीज का इंजेक्शन न मिलने से परेशान लोगों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया. वहीं प्रशासन से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्हें अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

रेबीज इंजेक्शन न लगने से नाराज लोग
रेबीज इंजेक्शन न लगने से नाराज लोग

By

Published : Jan 17, 2021, 9:06 AM IST

Updated : Feb 16, 2021, 10:06 PM IST

हाथरस: जिला अस्पताल में रेबीज के इंजेक्शन नहीं मिलने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कुत्तें के काटने के बाद कुछ लोग जिला अस्पताल में इंजेक्शन लगवाने पहुंचे, जहां उन्हें इंजेक्शन नहीं लग सका. इसकी शिकायत लेकर शनिवार को लोग एमडीटीबी अस्पताल जा पहुंचे. जहां कोविड-19 का टीकाकरण चल रहा था. जिला अस्पताल के सीएमएस ने बताया कि अभी इंजेक्शन नहीं आ पाए हैं.

रेबीज इंजेक्शन न लगने से नाराज लोग

रेबीज इंजेक्शन न लगने से नाराज लोग
कुत्ते के काटने से पीड़ित लोग रेबीज का इंजेक्शन लगवाने जिला अस्पताल पहुंचे. ओपीडी में बैठे डाक्टरों ने रेबीज इंजेक्शन लगाने के लिए इनके पर्चों पर लिख भी दिया, लेकिन इन सभी को इंजेक्शन नहीं लग सका. इसके बाद परेशान मरीजों और उनके तीमारदारों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. वहीं यह लोग एमबीटीवी अस्पताल भी जा पहुंचे, जहां कोरोना टीका लगाने का काम चल रहा था.

अस्पताल के सीएमएस नहीं दे पाए सही जानकारी

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ.आर वी सिंह भी इन लोगों को यह नहीं बता पाए कि इंजेक्शन कब आएंगे और इन्हें कब लगे सकेगें. इस दौरान उन्होंने बताया कि लखनऊ इंजेक्शन लेने के लिए गाड़ी भेजी थी, लेकिन अस्पताल के लिए अभी इंजेक्शन नहीं मिले पाए हैं.

वहीं मरीजों और तीमारदारों का कहना है कि इंजेक्शन नहीं थे तो पर्चा क्यों लिखा गया. साथ ही वहां मौजूद लोगों ने कहा कि सुबह 8 और 10 बजे इंजेक्शन लगने को कहा गया था. घंटों इंतजार के बाद भी इंजेक्शन नहीं लग सका. इस दौरान कुछ लोगों ने कहा कि संपन्न लोग बाजार से खरीद कर इंजेक्शन लगवा सकते हैं लेकिन जिन लोगों को इन चीजों का अभाव है वह कैसे इंजेक्शन लगवा पाएंगे.

Last Updated : Feb 16, 2021, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details