हाथरस: जिला अस्पताल में रेबीज के इंजेक्शन नहीं मिलने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कुत्तें के काटने के बाद कुछ लोग जिला अस्पताल में इंजेक्शन लगवाने पहुंचे, जहां उन्हें इंजेक्शन नहीं लग सका. इसकी शिकायत लेकर शनिवार को लोग एमडीटीबी अस्पताल जा पहुंचे. जहां कोविड-19 का टीकाकरण चल रहा था. जिला अस्पताल के सीएमएस ने बताया कि अभी इंजेक्शन नहीं आ पाए हैं.
रेबीज इंजेक्शन न लगने से नाराज लोग
कुत्ते के काटने से पीड़ित लोग रेबीज का इंजेक्शन लगवाने जिला अस्पताल पहुंचे. ओपीडी में बैठे डाक्टरों ने रेबीज इंजेक्शन लगाने के लिए इनके पर्चों पर लिख भी दिया, लेकिन इन सभी को इंजेक्शन नहीं लग सका. इसके बाद परेशान मरीजों और उनके तीमारदारों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. वहीं यह लोग एमबीटीवी अस्पताल भी जा पहुंचे, जहां कोरोना टीका लगाने का काम चल रहा था.