उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरसः डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा महिला अस्पताल, मरीज हो रहे हलकान - district women hospital hathras

यूपी के हाथरस का महिला जिला अस्पताल इन दिनों खुद बीमार है. अस्पताल में महिला मरीजों को इलाज देने के लिए कोई डॉक्टर नहीं है. अस्पताल में आने वाली महिला मरीज निजी अस्पताल में जाने को मजबूर हैं.

etv bharat
महिला जिला अस्पताल में नहीं हैं डॉक्टर.

By

Published : Feb 13, 2020, 2:14 AM IST

हाथरसः जिले के महिला जिला अस्पताल में डॉक्टरों के अवकाश पर जाने से यहां आने वाले मरीज परेशान हैं. अस्पताल में महिला मरीजों को इलाज देने के लिए कोई डॉक्टर नहीं हैं. इस कारण यहां आने वाली महिला मरीज मजबूरन निजी अस्पताल में जा रही हैं.

महिला जिला अस्पताल में नहीं हैं डॉक्टर.

जिले के महिला जिला अस्पताल में डॉक्टरों के न होने से मरीज परेशान हो रहे हैं. अस्पताल के ओपीडी से लेकर इमरजेंसी तक डॉक्टर नदारद हैं. अस्पताल आए मरीजों का कहना है कि अस्पताल आने पर डॉक्टर नहीं मिल रही हैं. वहीं कुछ मरीजों का कहना है कि नर्स ही मरीजों की देखभाल कर रही हैं.

इसे भी पढ़ें-ध्यान दीजिए सरकार...शौचालय में रह रहा परिवार

वहीं सीएमओ डॉ. बृजेश राठौर ने बताया कि डॉ. रुपेंद्र कुमार महिला अस्पताल के सीएमएस हैं. उन्होंने बताया कि बुधवार को डॉक्टर छुट्टी पर हैं और एक डॉक्टर के देर से आने की वजह से ऐसे हालात बन गए थे. उन्होंने बताया कि देर से आने वाली महिला डॉक्टर से पत्राचार किया जा रहा है. वैसे तो स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों की बेहद कमी है, लेकिन जिले के महिला जिला अस्पताल में यह कमी अक्सर देखी जाती है. इससे यहां आने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details