हाथरस: जिले के सहपऊ कोतवाली इलाके के गांव नगला बिहारी में अचानक तेंदुए के आने का शोर मच गया, जिससे गांव के लोगों में अफरा तफरी मच गई. लोगों ने पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना दी. विभाग की टीम गांव पहुंची, जिसने देखकर बताया कि यह तेंदुआ नहीं बिज्जू है, जो किसी भी तरह खतरनाक नहीं है. टीम ने ग्रामीणों को बताया इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है.
लोगों में फैली दहशत
गांव नगला बिहारी में मंगलवार की दोपहर लोगों को एक पेड़ पर एक खतरनाक जानवर चढ़ा दिखाई दिया. जानवर को देखकर लोगों में दहशत फैल गई. इस बात की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को भी दी. इस बीच खतरनाक सा दिखने वाला जानवर पेड़ से उतरकर धान की पुआल के बीच जाकर छुप गया.
क्षेत्राधिकारी ने बताया
सूचना पर वन विभाग की टीम वन क्षेत्राधिकारी एस.के. उपाध्याय के नेतृत्व में गांव पहुंची. क्षेत्राधिकारी ने इस जानवर को देखने के बाद बताया कि यह तेंदुआ नहीं बिज्जू है, जो किसी भी तरह से खतरनाक नहीं है.