हाथरस: जिले की सदर कोतवाली इलाके की होली वाली गली में उस समय हड़कंप का मच गया, जब एक महिला को उसके माता-पिता मिलने आए थे. लोगों की भीड़ ने उन्हें जमाती समझ लिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग दंपति से पूछताछ की. इस दौरान पता चला कि बुजुर्ग दंपति उनकी बेटी (रेशमा) से मिलने आए थे.
दरअसल, सोमवार की सुबह हाथरस के सदर कोतवाली इलाके के एक मकान में चार जमातियों के आने की खबर किसी ने उड़ा दी, जिससे इलाके में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपति को मकान से बाहर निकालकर पूछताछ की तो पता चला कि वे (दंपति) अपनी बेटी को मिलने आए हैं. लॉकडाउन में खाने-पीने की तंगी की वजह से वह सादाबाद से करीब 17 किलोमीटर पैदल चलकर उनकी बेटी (रेशमा) के यहां पहुंचे थे. पुलिस ने जांच-पड़ताल करने के बाद उन्हें घर में अंदर रहने की हिदायत दी.