उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: मकान ढहने से महिला समेत दो बच्चे घायल - उत्तर प्रदेश समाचार

सदर कोतवाली इलाके में रविवार की देर शाम एक मकान का कुछ हिस्सा गिरने से महिला और उसके दो बच्चे घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायल बच्चा.

By

Published : Jul 15, 2019, 3:18 AM IST

हाथरस: सदर कोतवाली इलाके में एक मकान की छत पर महिला और उसके दो बच्चे खाना खा रहे थे. तभी छत का एक हिस्सा भरभरा कर नीचे गिर पड़ा और उसके मलबे में दबने से महिला और उसके दोनों बच्चे घायल हो गए.

मकान ढहने से महिला और उसके दो बच्चे घायल.

क्या है पूरी घटना-

  • घटना सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला मधुगढ़ी की है.
  • घायल बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
  • महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शाम को मां और उसके दोनों बच्चे छत पर खाना खा रहे थे. तभी छत गिर गई मां और उसके दोनों बच्चे छत के साथ नीचे आकर मलबे में दब गए.
-बादशाह, परिजन

जिला अस्पताल की इमरजेंसी में बच्चों का इलाज करने वाले डॉक्टर का कहना है कि दोनों बच्चों का इलाज चल रहा है. एक्स-रे हो जाने के बाद ही उनकी स्थिति का पता चल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details