उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस में डंपर की टक्कर से बुलेट सवार युवक की मौत - हाथरस की ताजा खबर

यूपी के हाथरस जिले में मथुरा रोड के पास एक बुलेट सवार युवक की एक डम्पर से टक्कर हो गई. दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत हो गई.

सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत
सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत

By

Published : Jul 3, 2020, 5:10 PM IST

हाथरस: जिले के हाथरस गेट कोतवाली इलाके में मथुरा रोड पर नगला गजुआ के पास एक बुलेट सवार युवक की एक डम्पर से टक्कर हो गई. दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दुर्घटना में बुलेट सवार युवक की मौत
दिल्ली के उत्तम नगर राजापुरी में रहने वाले अशोक कुमार के 31 साल के बेटे दीपक भारद्वाज की हाथरस में ससुराल थी. दीपक गुड़गांव में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. रात को वह अपनी बुलेट से गुड़गांव से हाथरस में अपनी ससुराल जा रहा था. देर रात उसकी बाइक की टक्कर हाथरस गेट कोतवाली इलाके के गांव गजुआ के पास एक डम्पर से हो गई.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
दुर्घटना में दीपक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर हाथरस गेट कोतवाली के एसएचओ मनोज कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दीपक की दुर्घटना में हुई मौत की जानकारी उसकी किला गेट स्थित ससुराल में दी गई. सूचना मिलने पर मृतक के परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए.

मृतक के पिता ने दी जानकारी
दीपक के पिता अशोक भारद्वाज ने बताया कि उनका बेटा गुड़गांव की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. हाथरस के किला गेट में उसकी ससुराल थी. रात में वह अपनी बुलेट से ससुराल जा रहा था. रास्ते में उसकी बुलेट की टक्कर हो गई, जिसमें उसकी मौत हो गई. दीपक की मौत के बाद उसके परिवार के लोग सदमे में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details