हाथरस: जिले में हसायन कोतवाली क्षेत्र में दीवार गिरने से उसके नीचे सो रहे तीन मासूमों समेत पांच लोग दब गए. दीवार गिरने से आई तेज आवाज की वजह से स्थानीय लोग जागे, तो आनन-फानन में दबे लोगों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल ले गए. इनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. अभी भी चार घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम सिकंदराराऊ मौके पर पहुंचे.
हाथरस: दीवार गिरने से पांच दबे, एक की मौत - यूपी की खबरें
हाथरस के हसायन कोतोवाली क्षेत्र में घर की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. घायलों में तीन मासूम भी शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज बागला जिला अस्पताल में चल रहा है.
हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव खिटौली में मुकेश अपनी दो बेटियों, एक बेटे और भाई धर्मेंद्र के साथ सो रहे थे. रात में आई तेज बरसात से वह दीवार भरभरा कर गिर गई. दीवार के साथ ही साथ सीमेंट की चादर से बनी छत भी भरभराकर गिर गई. दीवार के गिरने से उसके नीचे सो रहे धर्मेंद्र, उसका भाई मुकेश और मुकेश की दो बेटियां और एक बेटा दब गए. दीवार गिरने की आवाज से परिवार और आसपास के लोग जाग गए. सभी बाहर निकल आए. जब लोगों ने दीवार को गिरा देखा, तो उसमें दबे सभी लोगों को जैसे-तैसे निकाला और बागला जिला अस्पताल पहुंचाया. मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया. बाकी सभी लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
मृत धर्मेंद्र के भाई ओमवीर सिंह ने बताया कि रात में दीवार गिरने से उसके नीचे सो रहे उसके परिवार के पांच लोग दब गए. इनमें से उनके 35 साल के भाई धर्मेंद्र की मौत हो गई व चार लोग घायल हो गए हैं. इस हादसे की जानकारी पर एसडीएम विजय शर्मा भी गांव पहुंचे. उन्होंने बताया कि रात आई तेज बारिश से धर्मेंद्र के मकान की दीवार गिर गई थी. इसमें पांच लोग दब गए थे. इसमें से धर्मेंद्र की मौत हो गई है. बाकी लोगों का इलाज चल रहा है.