उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 20 - coronavirus patient in hathras

हाथरस जिले में गुरुवार को एक और व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. मरीज को इलाज के लिए कोविड L-1 अस्पताल भेजा गया. जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 20 मरीज सामने आ चुके हैं.

एक औऱ कोरोना संक्रमित मिला.
एक औऱ कोरोना संक्रमित मिला.

By

Published : May 14, 2020, 10:56 PM IST

हाथरस: जिले में सूरत से लौटकर आया एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इस व्यक्ति को आरपीएम कॉलेज में क्वारंटीन किया गया था. गुरुवार को जांच रिपोर्ट में यह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 20 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 10 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

सूरत से आया था व्यक्ति
सीएमओ डॉ. बृजेश राठौर ने बताया कि सूरत से कुछ लोग श्रमिक स्पेशल ट्रेन से रायबरेली आए थे और वहां से रोडवेज बसों के जरिए हाथरस आए थे. इनमें से एक श्रमिक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. यह शख्स पहले से ही आरपीएम कॉलेज में क्वारंटीन था. गुरुवार को ही मरीज को कोविड L-1 हॉस्पिटल मुरसान भेजा गया.

10 मरीज हो चुके डिस्चार्ज
हाथरस शहर और जिले के कस्बा सासनी के कुछ क्षेत्रों को हॉटस्पॉट बनाकर नाकाबंदी की गई है. जिले में अभी तक कुल 20 केस कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं, जिनमें से 10 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details