हाथरस: यूपी के हाथरस जिले में पुलिस व एसओजी की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए थे. दोनों घायल बदमाशों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. घायलों में से एक बदमाश गौरव शर्मा था जिसपर एक लाख रुपए का इनाम था. पुलिस बहुत दिनों से सासनी कोतवाली क्षेत्र के नौजरपुर गांव में किसान की हत्या के आरोप में इसकी तलाश कर रही थी.
विनीत जायसवाल, एसपी हाथरस मुठभेड़ में लगी दोनों बदमाशों को गोलीजिले की सासनी व हाथरस गेट कोतवाली पुलिस तथा एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में सासनी- इगलास रोड पर हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हुए हैं, जिनका इलाज बागला जिला अस्पताल में चल रहा है. इनमें से एक गौरव शर्मा सासनी क्षेत्र के गांव नौजरपुर में 1 मार्च 2021 को हुई किसान अमरीश शर्मा की हत्या में वांछित चल रहा था. गौरव पर एक लाख रुपए का इनाम था. पुलिस ने इस मामले में ललित शर्मा, रोहित शर्मा तथा निखिल शर्मा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. ललित व निखिल पर भी 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित था.
मध्यप्रदेश का इनामी बदमाश भी पकड़ा गयाइस मुठभेड़ में पुलिस ने गौरव शर्मा के एक साथी सोनू तोमर उर्फ श्याम निवासी चिंते का पुरा थाना दिमनी जिला मुरैना को गिरफ्तार किया है. सोनू करीब 20 महीने से फरार चल रहा था जिस पर 40 हजार रुपए का इनाम घोषित था.
यह है पूरा मामला1 मार्च 2021 को 48 साल के किसान अमरीश की हत्या कर दी थी. मृतक की बेटी ने बताया कि पहले उसके साथ छेड़खानी हुई थी, जिसके बाद उसके पिता ने केस कर दिया था. केस करने के बाद अमरीश की हत्या कर दी गई थी.
किसान की हत्या के संबंध में दी गई तहरीर में गौरव शर्मा, ललित शर्मा, रोहताश और निखिल शर्मा को नामजद किया गया था. पुलिस ने गौरव शर्मा को छोड़ सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस को गौरव शर्मा की बहुत दिनों से तलाश थी.
पुलिस ने दी जानकारी
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक लाख रुपए का इनामी बदमाश गौरव शर्मा गोली लगने से घायल हुआ है. गौरव को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि गौरव शर्मा की गिरफ्तारी के लिए एडीजी द्वारा एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था.
एसपी ने बताया कि उसके पास से अवैध पिस्टल तथा एक अवैध तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस मिले हैं. उन्होंने बताया कि उसका एक साथी सोनू तोमर भी गोली लगने से घायल हुआ है. सोनू मध्यप्रदेश में एक मर्डर केस में वांछित चल रहा था उस पर भी वहां की पुलिस ने इनाम घोषित कर रखा है. एसपी विनीत जायसवाल ने गौरव शर्मा को गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया है.